कन्नौजः बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) शुरू होने से पहले ही सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों लोग 11 लोगों से पैसा लेकर उनकी जगह सॉल्वर की व्यवस्था में जुटे थे, पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला कि जिन 11 लोगों का इन दोनों ने प्रवेश पत्र लिया था, वे सभी केंद्र पर मौजूद नहीं थे.
पुलिस ने बताया कि सुनील सक्सेना उर्फ सोनू गुरु पुत्र विजय कुमार सक्सेना निवासी संजय नगर सौरिख और राहुल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी रामपुर बैजू छिबरामऊ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस, 10 पासपोर्ट साइज फोटो, 5 मोबाइल सेट, 3 पैनकार्ड, 2 आधार कार्ड, 5 एटीएम, एक कार बरामद की है. पुलिस के अनुसार, ये लोग आस-पास के कई जिलों में साल्वर बैठाने की तैयारी कर रहे थे.