उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौजः TET के लिए उपलब्ध करा रहे थे सॉल्वर, दो गिरफ्तार

यूपी के कन्नौज में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) शुरू होने से पूर्व सौरिख पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को दबोच कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इनके पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस, 11 प्रवेश पत्र, 5 मोबाईल और एक कार के साथ कई प्रकार के कार्ड बरामद किए हैं.

etv bharat
गिरफ्तार टीईटी साल्वर

By

Published : Jan 9, 2020, 11:55 AM IST

कन्नौजः बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) शुरू होने से पहले ही सौरिख थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों लोग 11 लोगों से पैसा लेकर उनकी जगह सॉल्वर की व्यवस्था में जुटे थे, पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला कि जिन 11 लोगों का इन दोनों ने प्रवेश पत्र लिया था, वे सभी केंद्र पर मौजूद नहीं थे.

पुलिस ने बताया कि सुनील सक्सेना उर्फ सोनू गुरु पुत्र विजय कुमार सक्सेना निवासी संजय नगर सौरिख और राहुल यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासी रामपुर बैजू छिबरामऊ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक ब्लूटूथ डिवाइस, 10 पासपोर्ट साइज फोटो, 5 मोबाइल सेट, 3 पैनकार्ड, 2 आधार कार्ड, 5 एटीएम, एक कार बरामद की है. पुलिस के अनुसार, ये लोग आस-पास के कई जिलों में साल्वर बैठाने की तैयारी कर रहे थे.

टीईटी परीक्षा से पहले दो साल्वर गिरफ्तार.

इसे भी पढे़ं-आगरा: टीईटी परीक्षा में पुलिस ने पकड़े 7 मुन्ना भाई, डेढ़ लाख में उठाते थे ठेका

सौरिख पुलिस ने टीईटी परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से जो मोबाइल बरामद हुआ है, उसमें नकल कराने से जुड़ी वाट्सऐप पर चैट हुई है. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. इन दोनों को जेल भेजा जा रहा है.
विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details