उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद - इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में पुलिस ने दो महीने से फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों पर निजी विवाद में फायरिंग करने को लेकर 15-15 हजार का इनाम घोषित था.

15 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार.
15 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार.

By

Published : Jul 12, 2020, 2:00 PM IST

कन्नौज:जिले की छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे 15-15 हजार के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बदमाशों के पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

6 मई को हुआ था हमला
मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम मेरापुर गढ़िया का है. सुनील राजपूत पर 6 मई को पुराने विवाद में कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग में सुनील राजपूत घायल हो गए थे. मामले में सुनील के भाई लोकेश कुमार ने गांव के ही रहने वाले राम मोहन, विनीत, ध्रुव सिंह और हरिओम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नामजद आरोपी विनीत उर्फ भोला को 7 जुलाई को ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं नामजद हरिओम फौजी व राम मोहन फरार हो गए थे. पुलिस ने धारा 82 की कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित कर दिया.

बदमाशों के पास से कारतूस बरामद
बीती रात करनौली चौकीदार ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों के पास से 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं एक नामजद अभियुक्त ध्रुव सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, क्योंकि वह कोरोना प्रभावित इलाके से संबंध रखते हैं. पुलिस ध्रुव पर भी जल्द कार्रवाई करेगी.

चौकी इंचार्ज योगेश शर्मा व एसआई श्याम पाल सिंह की टीम ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कोतवाल शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details