उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: लूट और डकैती मामले में करिया गैंग के दो लुटेरे गिरफ्तार - कन्नौज पुलिस

यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस ने लूट और डकैती के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने 14 जून को कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के घर लूट को अंजाम दिया था. पुलिस ने इससे पहले तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

etv bharat
लूट और डकैती के मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Jul 17, 2020, 10:56 PM IST

कन्नौज: कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स के घर हुई डकैती और लूट के मामले में रिकवरी के साथ-साथ पुलिस एक-एक कर सभी आरोपियों का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है. पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया है, जिसके बाद अब इसमें पुलिस ने घटना में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के पास से डकैती का लूटा हुआ माल सहित दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है.

क्या है मामला ?
घटना 14 जून की है, जब बदमाशों ने एक ज्वेलर्स के घर की रेकी करते हुए ज्वेलर्स के घर के अंदर लूट और डकैती के इरादे से दाखिल हुए और डकैती को अंजाम दिया. कानपुर के थाना बिल्हौर के कस्बा अरौल में रहने वाले विमल सिंह व उनकी बेटी अलका घर पर थे कि तभी 14 जून की देर रात बदमाशों ने करीब 12:30 बजे मकान में सेंध लगाकर घर के अंदर पहुंचे. फिर घर में रखा माल जेवर ढूंढने लगे. इस दौरान गृह स्वामी विमल सिंह जाग गए तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर लूट कर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को और गिरफ्तार किया है.

करिया गैंग के हैं ये लुटेरे
कानपुर के अरौल कस्बे के एक ज्वेलर्स के घर में लूटपाट करने के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस अथवा सर्विलांस टीम ने करिया गैंग के दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आपको बताते चलें कि यह गैंग कानपुर और उसके आसपास जिलों में लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था. इससे पहले पुलिस इस गैंग के तीन अन्य बदमाशों को पकड़ कर जेल भेज चुकी है. उन तीनों के पास से पुलिस टीम ने इसी घटना में की गई लूट के करीब 53 लाख रुपए कीमत के जेवर बरामद किए थे. शुक्रवार को कन्नौज कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने एक बार फिर उसी लूट कांड में शामिल और दो बदमाशों को पकड़ लिया है. ये दोनों बदमाश शहर के मोहल्ला बजरिया शेखाना के रहने वाले हैं, जिसमें एक बदमाश जुड़वा बुजुर्ग थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज में रह रहा था. पुलिस ने दोनों के पास से करीब 30 लाख रुपए की कीमत के जेवर और एक टाटा सफारी कार सहित दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं.

एसपी ने किया मामले का खुलासा
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अरौल कस्बा थाना बिल्हौर में एक डकैती पड़ी थी. इससे संबंधित तीन अभियुक्तों को जो कि कन्नौज के निवासी थे, इन्हें पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था. पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के नाम भी पता चले थे. इस पर हमारी टीम काम कर रही थी और सूचना मिलने के बाद कल दो अभियुक्त आमिर और राशिद यह मोहल्ला शेखाना कन्नौज के रहने वाले हैं, इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से 297 ग्राम स्वर्ण आभूषण और 19 किलो 747 ग्राम चांदी के आभूषण, एक टाटा सफारी कार, दो तमंचा 315 बोर और दो कारतूस बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details