कन्नौज : छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला में कपड़ा व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हुई सरिया व लाठी बरामद कर ली है. मृतक के मामा ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बता दें कि बीते मंगलवार की रात आरोपियों ने छत पर खड़े होकर ताक-झाक का आरोप लगाकर युवक की पिटाई कर हत्या कर दी थी. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला निवासी सोहेल बीते मंगलवार की रात अपने घर के बाहर बैठा था. तभी मोहल्ले के ही जुल्फिकार, शाहनबाज उर्फ शानू, इरशाद खां, हाशिम, राशिद, शीबू और अरशद ने सोहेल के भाई नोमान पर छत पर खड़े होकर ताक-झाक करने का आरोप लगाते हुए विवाद शुरू कर दिया था. इसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष होने के बाद सोहेल की लाठी-डंडों व सरिया से पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के मामा शहजाद ने सात लोगों के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.