उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: अवैध असलहा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

जिले में पुलिस ने गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन बंदूक सहित कई अधबने हथियार और बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किये हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार.

By

Published : Jun 4, 2019, 5:29 PM IST

कन्नौज: पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद द्वारा चलाये जा रहे 'अपराधी पकड़ो अभियान' के तहत पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहीं पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया है. उनके पास से तीन बंदूक सहित कई अधबने हथियार और बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किये हैं.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार.

क्या है पूरा मामला

  • जिले में पुलिस द्वारा अपराधी पकड़ो अभियान चलाया गया, अभियान के तहत छापामारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.
  • गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.
  • इन आरोपियों पर पहले से ही कई थानों में मुकदमे चल रहे हैं.
  • 3 जून को निरीक्षक कृष्णा लाल पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि समधन गाव के बाहर अवैध शस्त्र की फैक्ट्री संचालित है.
  • पुलिस ने छापा मारा तो बड़ी मात्रा में कारतूस, शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए.


पुलिस ने गुरसहायगंज कोतवाली अंतर्गत एक अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. वहीं 3 आरोपियों को गिरिफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में मुख्य अभियुक्त और उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा है. ये शातिर अपराधी है. कई वर्षों से ये धंधा कर रहे थे. पुलिस इनसे पूछताछ में जुटी है.
विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details