उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोर्ट परिसर से फरार हुए आरोपी को 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने पकड़ा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था. आरोपी कोर्ट में सजा पाने के डर से फरार हो गया था. फरार आरोपी को ढूंढ़ रही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फरार हुआ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा.

By

Published : Aug 6, 2019, 6:16 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाने से पहले ही आरोपी परिसर से फरार हो गया. इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. एडीजे ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के लिए एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए थे. पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़कर कोर्ट के हवाले कर दिया है.

फरार हुआ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा.

जानें पूरा मामला-

  • ग्राम पुखराया का रहने वाला जगदीश पुत्र जयराम के खिलाफ एक महिला ने 2016 में एक मुकदमा दर्ज कराया था.
  • 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला था.
  • आरोपी मामले में जमानत पर चल रहा था.
  • बीते सोमवार को इस आरोपी के मामले का फैसला आना था.
  • जब तक कोर्ट अपना फैसला सुनाती इससे पहले ही आरोपी भागने में सफल हो गया.

परिसर में मौजूद सिपाहियों ने काफी देर तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पा रहा था. अपर जिला जज ने एसपी को तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया है.

इसे भी पढ़ें :-

कन्नौज: पुलिस ने शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार, असलहा और कारतूस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details