कन्नौज: यूपी के कन्नौज में एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म के मामले में सजा सुनाने से पहले ही आरोपी परिसर से फरार हो गया. इससे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. एडीजे ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के लिए एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए थे. पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़कर कोर्ट के हवाले कर दिया है.
जानें पूरा मामला-
- ग्राम पुखराया का रहने वाला जगदीश पुत्र जयराम के खिलाफ एक महिला ने 2016 में एक मुकदमा दर्ज कराया था.
- 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला था.
- आरोपी मामले में जमानत पर चल रहा था.
- बीते सोमवार को इस आरोपी के मामले का फैसला आना था.
- जब तक कोर्ट अपना फैसला सुनाती इससे पहले ही आरोपी भागने में सफल हो गया.