उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, पिता की सदमे में मौत - kannauj dowry news

कन्नौज जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में बेटे की गिरफ्तारी से परेशान पिता की सदमे में आने से मौत हो गई. पुलिस ने युवक को पत्नी की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न मामले में गिरफ्तार किया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पिता की सदमे में मौत
पिता की सदमे में मौत

By

Published : Sep 12, 2020, 11:44 AM IST

कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद बेटे की गिरफ्तारी से सदमे में आए पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के हौदापुरवा गांव का है. सेवानिवृत्त लेखपाल बैजनाथ (62) के बेटे ब्रजेश की शादी 15 फरवरी 2019 में कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के मालौ गांव की रहने वाली कोमल के साथ हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी. कोमल झगड़ा करने के बाद अपने मायके चली गई. पत्नी को वापस लाने के लिए ब्रजेश अपने पिता के साथ ससुराल गया था, लेकिन वहां ससुरालीजनों ने उन दोनों के साथ मारपीट कर दी. जिसमें पिता-पुत्र को चोटें आईं थी.

पत्नी ने की थी शिकायत

इस घटना के बाद गुरुवार को कोमल ने सदर कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने कोमल के पति ब्रजेश को पकड़कर अपने साथ ले गई. बताया जा रहा है कि इसी सदमे में शुक्रवार को बैजनाथ की हृदय गति रुक गई और उसकी मौत हो गई. हालांकि पिता की मौत की जानकारी होने के बाद पुलिस ने युवक को छोड़ दिया.

कोतवाली प्रभारी विकास राय ने बताया कि विवाहिता ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद सरायमीरा चौकी पुलिस युवक को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी. परिजनों की तहरीर के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. विवाहता से मारपीट करने के आरोप में ससुरालीजन चौबेपुर थाने में भी बंद हो चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details