कन्नौजः कम किराया लेने का लालच देकर यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक कार, चाकू, चार मोबाइल और लूटी हुई हजारों रुपये की नकदी बरामद की है. हाल ही में बदमाशों ने तिर्वा तालग्राम रोड पर एक यात्री के साथ लूटपाट की थी. तिर्वा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एएसपी ने मामले का खुलासा तिर्वा कोतवाली में किया.
कन्नौजः लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - बदमाशों के अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़
यूपी के कन्नौज जिले में लूटपाट करने वाले अंर्तजनपदीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक चाकू, चार मोबाइल और लूटी हुई हजारों रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने तिर्वा तालग्राम रोड पर एक यात्री के साथ लूटपाट की थी.
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि बीते 13 सितम्बर को तिर्वा-तालग्राम रोड पर कुछ कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गाड़ी में बैठाकर उससे लूटपाट की थी. जिसके बाद शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए स्वाट व तिर्वा कोतवाली पुलिस को लगाया गया था. शुक्रवार को संयुक्त रूप से दोनों टीमों ने अंर्तजनपदीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम फर्रुखाबाद जनपद के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के निनौआ गांव निवासी अनिल नट, लाल दरवाजा निवासी पंकज गिहार, सबलपुर गांव निवासी सुनील सिंह, नेकपुर चौरासी गांव निवासी नीरज नट बताया है. पुलिस को बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल होने वाली कार, लूटी गई 10 हजार की नगदी, दो ब्लेड व एक चाकू और चार मोबाइल बरामद किया है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है.
इस तरह से घटना को देते थे अंजाम
एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पूछताछ ने बदमाशों ने बताया कि गिरोह के सदस्य चार से पांच लोगों का ग्रुप बनाकर अलग अलग राज्यों में यात्रियों को कम किराया का झांसा देकर बैठा लेते थे. उसके बाद यात्री के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर गाड़ी से उतार कर फरार हो जाते थे. बताया कि कन्नौज के अलावा हरदोई, सीतापुर, शाहजहांपुर, लखनऊ, लखीमपुर खीरी समेत कई जनपदों में घटना को अंजाम देते थे. नई-नई लक्जरी गाड़ियों से घटना को अंजाम देने की वजह से गिरोह पुलिस की पकड़ में नहीं आता था.