उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरे गिरफ्तार, दारोगा घायल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बदमाशों का पीछा करते हुए एक दारोगा शैलैंद्र सिंह का हाथ टूट गया, पकड़े गए सभी लुटेरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2019, 1:35 PM IST

कन्नौज: जिले में पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला:
  • बीती रात 10:50 पर नेरा पुल के पास बदमाशों के होने की सूचना मिली थी.
  • ठठिया थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह,स्वाट टीम प्रभारी राकेश कुमार सिंह और सर्विलांस प्रभारी आलोक कुमार राय की टीम ने पुल की घेराबंदी की.
  • घेराबंदी करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • बदमाशों का पीछा करते वक्त थाना अध्यक्ष का एक हाथ टूट गया.
  • बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने 5 बदमाशों को दबोच लिया.
  • बदमाशों के पास से एक देशी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • यह लुटेरे सुनसान जगह देखते ही राहगीरों से लूट की घटना को अंजाम देते थे.
  • आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत है.
  • इन बदमाशों के खिलाफ कानपुर-कन्नौज के साथ लखनऊ में भी मुकदमे दर्ज हैं.
  • अपराधियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा हुई है.


बदमाशों का पीछा करते हुए 5 बदमाशों को दबोच लिया गया है. बदमाशों के पास से एक देसी राइफल, दो पौनिया बंदूकें, 5 तमंचे व 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. पांचों बदमाश शातिर हैं, जो चोरी, लूट, डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं. यह बदमाश संगठित गिरोह बनाकर लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं, जिससे आसपास के कई गांव में इन बदमाशों की दहशत व्याप्त है.
-अमरेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक कन्नौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details