कन्नौज: जिले में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए जिले के टॉप बदमाशों की सूची तैयार की गई है. पुलिस इन बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हे गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में तिर्वा कोतवाली पुलिस ने टॉपटेन में शामिल शातिर बदमाश नुरारी गांव निवासी प्रमोद उर्फ टुर्री को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
कन्नौज: शातिर अपराधी को पुलिस ने दबोचा, साथी फरार - kannauj police
कन्नौज पुलिस ने टॉप टेन में शामिल शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश के पास से एक बाइक, 315 बोर तमंचा, दो जिंदा कारतूस, हजारों रुपये की नगदी बरामद की है.
पकड़े गए बदमाश का दूसरा साथी विनोद कुमार उर्फ अलवर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने तलाशी के दौरान एक बाइक, 315 बोर का तमंचा, दो 315 बोर जिंदा कारतूस, 16 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने शातिर बदमाश को जेल भेज दिया है. बदमाश पर तिर्वा कोतवाली में ही 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
इन वारदातों को दिया था अंजाम
शातिर अपराधी प्रमोद जिले के अलावा अन्य राज्यों में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. 25 जुलाई 2020 को ट्रक ड्राइवर की जेब से 30 हजार रुपये चोरी कर लिए थे. इसी प्रकार 29 दिसम्बर 19 को उसने भुगैतापुर गांव निवासी रविकार की जेब काटकर 35 हजार रुपये पार कर दिए.