कन्नौज:जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलनपुर में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. पुलिस सूचना मिलने पर कई बार कार्रवाई भी कर चुकी है. इसके बावजूद अवैध शराब बनाने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इससे पहले कई बार इस क्षेत्र में अवैध शराब बरामद कर कार्रवाई की है. इस बार भी आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब को बरामद कर इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिश की, लेकिन शराब तस्कर कार्रवाई के बाद फिर से अपना वही पुराना रवैया अपना लेते हैं.
शराब बनाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
- कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार काफी फलफूल रहा था.
- पुलिस के प्रयासों के बावजूद इस क्षेत्र के ग्राम बलनपुर में शराब माफिया अपने घरों के अंदर देशी तरीके से शराब बनाते थे.
- अवैध शराब के इस गोरखधंधे में कई परिवार तक शामिल हैं, जिसमें कुछ घरों में शराब बनाने में औरतें तक मदद करती है.
- पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब कारोबारी चोरी छुपे शराब बनाकर इस गोरखधंधे में शामिल हैं.
- पुलिस की टीम ने कार्रवाई की जिसमें भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब के साथ-साथ शराब बनाने का केमिकल (लहन) भी बरामद हुआ.
- पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए, जिसको अपनी सुपुर्दगी में पुलिस कोतवाली ले गई.
एक शराब तस्कर गिरफ्तार
- छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर सोवरन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
- आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब बनाए जाने के उपकरण भी बरामद किए गए.
- पुलिस ने शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है.