उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: बलनपुर के अवैध शराब कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस और आबकारी विभाग ने की कार्रवाई - कन्नौज पुलिस ने शराब के तस्कर को पकड़ा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की. इस दौरान एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया.

etv bharat
अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस ने मारा छापा.

By

Published : Jan 1, 2020, 5:26 AM IST

कन्नौज:जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बलनपुर में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. पुलिस सूचना मिलने पर कई बार कार्रवाई भी कर चुकी है. इसके बावजूद अवैध शराब बनाने का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस ने इससे पहले कई बार इस क्षेत्र में अवैध शराब बरामद कर कार्रवाई की है. इस बार भी आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब को बरामद कर इस अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने की कोशिश की, लेकिन शराब तस्कर कार्रवाई के बाद फिर से अपना वही पुराना रवैया अपना लेते हैं.

अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस ने मारा छापा.

शराब बनाने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

  • कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार काफी फलफूल रहा था.
  • पुलिस के प्रयासों के बावजूद इस क्षेत्र के ग्राम बलनपुर में शराब माफिया अपने घरों के अंदर देशी तरीके से शराब बनाते थे.
  • अवैध शराब के इस गोरखधंधे में कई परिवार तक शामिल हैं, जिसमें कुछ घरों में शराब बनाने में औरतें तक मदद करती है.
  • पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अवैध शराब कारोबारी चोरी छुपे शराब बनाकर इस गोरखधंधे में शामिल हैं.
  • पुलिस की टीम ने कार्रवाई की जिसमें भारी मात्रा में बरामद अवैध शराब के साथ-साथ शराब बनाने का केमिकल (लहन) भी बरामद हुआ.
  • पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए, जिसको अपनी सुपुर्दगी में पुलिस कोतवाली ले गई.


एक शराब तस्कर गिरफ्तार

  • छापेमारी के दौरान एक शराब तस्कर सोवरन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
  • आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ शराब बनाए जाने के उपकरण भी बरामद किए गए.
  • पुलिस ने शराब तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया है.

औरतों और बच्चों को ढ़ाल बनाते शराब तस्कर

  • पुलिस की छापेमारी के दौरान कई बार घरों में शराब तो बनती हुई मिलती है, लेकिन आरोपी फरार हो जाते है.
  • मौके पर घर में केवल औरतें और बच्चे ही मिलते हैं.

बलनपुर में शराब बनाने की शिकायत मिलती है, जिसके तहत पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है. अभी पिछले दिनों यह शिकायत मिलने लगी थी कि यहां पर फिर से अवैध शराब के निर्माण में लोग संलिप्त हो रहे हैं. इस सूचना पर आबकारी विभाग और तिर्वा कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी मात्रा में शराब और लहन भी बरामद किया गया है.
-अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक

इसे भी पढ़ें- 2019 की सुर्खियां : अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ा भारत का गौरव

ABOUT THE AUTHOR

...view details