कन्नौजः गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव के बाहर स्थित कुएं में शुक्रवार को चार वर्षीय मासूम का शव मिला था. मासूम की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक पिता ने अपने साढ़ू को फंसाने के लिए चार वर्षीय पुत्र की गला दबाकर हत्या कर कुएं में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी पिता की चादर व तकिया बरामद कर लिया है. रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित पिता को शक था कि उसका पुत्र उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी का साढ़ू के साथ रुपये को लेकर विवाद भी हुआ था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, शुक्रवार को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के सौंसरापुर गांव निवासी जान आलम का चार वर्षीय पुत्र अल्फेज का शव गांव के बाहर बाईपास के निकट आम के बाग में बने कुआं में शव पड़ा मिला था. मासूम का शव मिलने के बाद चाचा सरफराज ने भाई के साढ़ू व साले पर हत्या का आरोप लगाया था. वहीं, मां शमा परवीन ने पति पर ही बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया था. रविवार को पुलिस ने मासूम की हत्या खुलासा कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता जान आलम का करीब पांच साल पहले गांव की रहने वाली शमा परवीन से प्रेम विवाह हुआ था. गांव में ही ससुराल होने की वजह से पत्नी अपने बहनोई अरसद से ज्यादा बातें किया करती थी और उसकी बात ज्यादा मानती थी. आरोपी को शक था कि उसका पुत्र अल्फेज उसका नहीं बल्कि साढ़ू का बेटा है. आरोपी ने अपने साढ़ू अरसद से 33 हजार रुपये उधार लिए थे. साढ़ू लगातार रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था, जिसको लेकर आए दिन विवाद होता रहता था.