उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में नियमों का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे अधिकारी - कन्नौज में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क पर उतरकर पुलिस लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है. इस दौरान नियमों के उल्लंघन और बिना मास्क लगाए मिलने वाले लोगों पर कार्रवाई भी कर रही है.

पुलिस ने काटा चालान.
पुलिस ने काटा चालान.

By

Published : Jul 22, 2020, 9:42 AM IST

कन्नौज: जिले में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन अब सड़क पर उतर आई है. इस दौरान पुलिस टीम ने पैदल राहगीरों के साथ वाहन सवारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखने के लिए जागरूक किया.

पुलिस टीम ने दुकानदारों को किया जागरूक.

जिले के इंदरगढ़ थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि जो लोग चेतावनी देने के बाद भी बिना मास्क लगाए सड़क पर मिल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कई बाइक और कार सवारों का चालान भी काटा गया है.

पुलिस ने काटा चालान.

एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में कई दिनों से यह विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है. पुलिस टीम ने मास्क नहीं लगाने वालों को पहले ही हिदायत देकर चिह्नित किया था. दोबारा वही लोग बिना मास्क लगाए मिल रहे हैं तो उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. अगली बार भी अगर संबंधित वाहन स्वामी या दुकानदार बिना मास्क लगाए मिले तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details