लखनऊ : सपा के गढ़ कन्नौज में प्रधानमंत्री मोदी 27 अप्रैल को एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अखिलेश यादव की पत्नी और सांसदडिंपल यादव की घेराबंदी करेंगे. बीजेपी ने कन्नौज लोकसभा सीट से सुब्रत पाठक को मैदान में उतारा है.
डिंपल की घेराबंदी करने के लिए 27 को कन्नौज में जनसभा करेंगे पीएम मोदी
यूपी में पीएम मोदी की कई रैलियां प्रस्तावित हैं. 27 अप्रैल को पीएम मोदी डिंपल की घेराबंदी करने के लिए कन्नौज में जनसभा करेंगे. बता दें कि पिछली बार मोदी लहर के बावजूद बीजेपी कन्नौज से हार गई थी.
पिछली बार मोदीलहर के बावजूद बीजेपी कन्नौज से हार गई थी.
पिछली बार मोदी लहर के बावजूद बीजेपी हार गई थी
- 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने युवा नेता सुब्रत पाठक को डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था.
- इसके बावजूद डिंपल यादव चुनाव जीत गईं थी.
- बीजेपी ने चुनाव में धांधली और बीजेपी को हराने के लिए प्रशासन पर दुरुपयोग का भी आरोप लगाया था.
- अब बीजेपी ने एक बार फिर सुब्रत पाठक को डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है.
- 27 अप्रैल को बीजेपी के रणनीतिकारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक जनसभा प्रस्तावित की है.
- इसमें वह बीजेपी के पक्ष में वोट मांगेंगे और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की घेराबंदी करेंगे.