उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज के स्कूल में छत से टूटकर गिरा प्लास्टर, महिला घायल - Composite School Ibrahimpur

कन्नौज में स्कूल की रसोई कक्ष की छत से प्लास्टर (Plaster fell ceiling of school kitchen in kannauj) अचानक टूटकर गिर पड़ा. प्लास्टर रसोई में काम कर रही महिला के ऊपर गिरने से वह बेहोश (kannauj woman fainted) हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 12, 2022, 3:14 PM IST

कन्नौज: जिले के गुगरापुर विकास खंड के इब्राहिमपुर गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को हादसा हो गया. विद्यालय रसोई कक्ष की छत का प्लास्टर टूटकर हुमैरा बेगम (Plaster fell ceiling of school kitchen in kannauj) पर गिर पड़ा. इससे महिला बेहोश (kannauj woman fainted) हो गई.

इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक महबूब आलम ने मामले को दबाने के लिए स्कूल में ही डॉक्टर को बुलवाकर महिला का इलाज करवाया. बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल घायल हुमैरा बेगम अस्पताल में भर्ती (kannauj woman fainted) है.


पढें- कन्नौज में छत से नीचे गिरने पर बुजुर्ग की मौत, बंदरों के झुंड ने किया था हमला

गुगरापुर ब्लॉक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमपुर (Composite School Ibrahimpur) में सोमवार को शिक्षण कार्य चल रहा था. वहीं, रसोई घर में हुमैरा बेगम काम कर रही थी. तभी अचानक छत का प्लास्टर टूटकर गिरने लगा. प्लास्टर का कुछ हिस्सा रसोइया हुमैरा बेगम के सिर पर गिर (Plaster fell ceiling of school kitchen in kannauj) पड़ा.

सिर फटने की वजह से वह बेहोश हो गई. इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मामले को दबाने के लिए प्रधानाध्यापक महबूब आलम ने विद्यालय में डॉक्टर को बुलाकर घायल महिला का इलाज कराया था. मामले की भनक लगते ही एबीएसए मौके पर पहुंच गए. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीएसए कौस्तुभ कुमार ने बताया कि प्लास्टर सिर पर गिरने से रसोइया घायल हो गई है. इस मामले की रिपोर्ट भी मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

पढें-आगरा रेलवे ट्रैक पर मिला जेई का शव, लोगों ने जताई आत्महत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details