कन्नौज: जनपद में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार पिकअप के खड्ढे में गिरने से घायल हो गया. एक ही परिवार के नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
पिकप पलटने से 9 घायल
कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटा रामपुर में अनियंत्रित पिकअप खाई में गिर गई, जिसमें सवार 9 लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से 2 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें तिर्वा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. सभी घायल कन्नौज के ही थाना बिशनगढ़ के रहने वाले हैं.
12-13 लोग समारोह में शामिल होने जा रहे थे
घायलों के अनुसार 12-13 लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. जैसे ही गाड़ी सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम बेहटारामपुर स्थित ईशन नदी पर पहुंची. उसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें करीब 9 लोग घायल हो गए हैं.