उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने डीएम को सौंपे सैनिटाइजर और मास्क - कन्नौज में लॉकडाउन

यूपी के कन्नौज जिले में शनिवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को मास्क और सैनिटाइजर सौंपे. बता दें कि यह मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे.

कन्नौज ताजा समाचार
फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने उपलब्ध कराया सैनिटाइजर और मास्क

By

Published : May 10, 2020, 9:32 AM IST

कन्नौज:जिले में कोरोना माहामारी को देखते हुए शनिवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना से जारी जंग में मदद करते हुए जिलाधिकारी को सैनिटाइजर और मास्क सौंपे. बता देंं कि यह मास्क और सैनिटाइजर जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे.

शनिवार को अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत पांडे ने कोविड-19 से बचाव हेतु 400 सैनिटाइजर व 1000 मास्क जिलाधिकारी को सौंपे. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने जिलाधिकारी को यह भी आश्वस्त किया कि जरूरत होने पर जनपद के फार्मासिस्ट भी अपना पूर्ण सहयोग प्रशासन को देंगे.

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीकांत प्रजापति सहित अधिशासी अधिकारी व प्रभारी कोतवाली कन्नौज व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214

ABOUT THE AUTHOR

...view details