कन्नौजः तिर्वा तहसील में एक व्यक्ति को बोतल में पेट्रोल देना पंप मालिक को महंगा पड़ गया. दरअसल, उस पेट्रोल से एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया. इस पर जांच करने पुलिस पहुंच गई. वहीं, पेट्रोल पंप मालिक ने छिबरामऊ पुलिस पर गाली-गलौज व अभद्रता करने का आरोप लगाया है. पंप मालिक से अभद्रता की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की है. वहीं, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
कन्नौज में पुलिस पर अभद्रता का आरोप यह है पूरा मामलादरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के भारापुर गांव निवासी निर्मला देवी ने बीते बुधवार को तिर्वा तहसील में तहसील दिवस के दौरान पुलिस पर पति अजीत उर्फ टिंकू पर फर्जी मुकदमा लगाकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया था. मामले की जांच में पता चला कि महिला ने छिबरामऊ स्थित एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल लिया था. छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज लेने के लिए पहुंचे थे. पेट्रोल पंप मालिक अनुपम दुबे का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उन्हें कॉलर से पकड़कर खींचते हुए जबरन गाड़ी में डाल लिया और गाली गलौज व अभद्रता की. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई.
स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने की बात कहकर लिया था पेट्रोलपेट्रोल पंप मालिक अनुपम दुबे ने बताया कि महिला ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने व गाड़ी दूर खड़ी होने की बात कहकर बोतल में पेट्रोल लिया था. बताया कि गाड़ी के बारे में पूछने पर पति द्वारा गाड़ी खींच कर लाने की बात कही थी.
पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ मुकदमा दर्जपुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप सेल्समैन अमित पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. वहीं पुलिस द्वारा अभद्रता की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पदाधिकारियों ने डीएम व एसपी से मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है. साथ ही अभद्रता करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.