कन्नौजः जिले में दो दिन पूर्व तरबूज के खेत में भैंस चली गई. इसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोगों में ईट पत्थर चलने लगे जिसमें एक पक्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग मौके से खिसक गए. पुलिस ने घायल को आनन-फानन में गुरसहायगंज अस्पताल पहुंचाया. घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
कन्नौज में झगड़े में घायल हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत - gursahayganj hospital
कन्नौज में दो गुटों की मामूली लड़ाई में नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मुद्दा था तरबूज के खेत में भैंस का घुस जाना. इसी बात को लेकर दो पक्षों में इतनी बहस हुई कि लाठी-डंडे चल गए और एक बुजुर्ग शख्स घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
कन्नौज में झगड़े में घायल हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पहले कहासुनी हुई इसी बीच दोनों ओर से एक दूसरे के समर्थक जमा हो गए. देखते ही देखते ईट पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे जिसमें आसिफ अली घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कन्नौज भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी ने लोगों के घरों में दबिश दी मौके से सभी फरार पाए गए.