उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज में सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन, पुलिसकर्मी ने दुकानदारों को किया जागरूक - कन्नौज ताजा समाचार

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. भारत में भी 21 दिन तक लॉकडाउन के आदेश हैं. वहीं कन्नौज में सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंस का पालन होते नहीं दिखाई दे रहा है.

पुलिस कर्मी ने दुकानदारों को किया जागरूक
कन्नौज में सोशल डिस्टेंस की उडी धज्जियां

By

Published : Mar 27, 2020, 8:50 AM IST

कन्नौज:सरकार कोरोना से बचाने के लिए लोगों को हर तरह से जागरूक करने के प्रयास कर रही है. इसके बावजूद लोगों की लापरवाही देखने को मिल रही है. कहीं टैम्पो में सवारियों को समझाती पुलिस, तो कहीं बाजारों में सब्जी खरीदने लगी भीड़ को पुलिस समझा रही है. ऐसी ही तस्वीरें कन्नौज में लॉक डाउन के दूसरे दिन भी दिखने को मिली. बता दें कि जैसे ही दो घंटे के लिए जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की नजर में सब्जी की दुकानों को खोला गया, तो सब्जी खरीदने के लिए लोग घरों से निकले और दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी.

पुलिस कर्मी ने दुकानदारों को किया जागरूक.

इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसी की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं इस दौरान एक पुलिस कर्मी दुकानदारों को लेकर बड़े प्यार और स्टाइल से जागरूक करता नजर आया, जिसमे पुलिस कर्मी दुकानदारों के बीच जाकर कह रहा है कि हम आप लोगों के जरिए भूख से तो लोगों को बचाया जा सकते हैं, लेकिन बीमारी से नहीं. इसलिए सोशल डिस्टेंस भी बना कर रखो.

इसे भी पढ़ें घर लौट रहे लोगों की स्वास्थ्य विभाग करा रहा थर्मल स्क्रीनिंग


कन्नौज में पुलिस कर्मियों का लोगों को समझाते हुए एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो नवीन मंडी समिति का है. बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से नवीन मंडी समिति कन्नौज में सब्जी विक्रेताओं के लिए सब्जी की दुकाने लगाई गई थीं. जिसमें सब्जी विक्रेताओं के साथ कुछ फुटकर ग्राहकों की भीड़ भी सब्जी लेने पहुंच गई. जिसके चलते वहां सोशल डिस्टैंस बनाए ही भीड़ इकट्ठा हो गई. इस नज़ारे को देख वहां मौजूद मंडी चौकी प्रभारी धीरज कुमार ने सब्जी की दुकानों पर लगी भीड़ को देखकर सब्जी दुकानदारों को उनके बीच जा जाकर समझाना शुरू किया. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि हम आप लोगों के जरिये भूख से तो लोगों को बचा सकते हैं बीमारी से नहीं इसलिए सोशल डिस्टेंस भी बना कर रखो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details