उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पीएम की अपील पर आगे आए लोग, बच्चों ने भी जलाए दीये - पीएम की अपील का कन्नौज में असर

कन्नौज में लोगों ने पीएम मोदी की अपील पर दीप प्रज्ज्वलित किए और सभी एक मत होकर कोरोना के खिलाफ खड़े नजर आए. लोगों ने घरों के बाहर, आंगन और बालकनी में दीये और मोमबत्ती जलाए, जिससे पूरा शहर जगमग हो उठा.

corona diwali
कन्नौज

By

Published : Apr 6, 2020, 1:13 PM IST

कन्नौज: यूपी के कन्नौज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का असर पूरी तरह देखने को मिला. जिले में बच्चों ने पीएम की अपील का समर्थन किया और पूरी सहभागिता दिखाई. बच्चों ने दीए-मोमबत्ती जलाने के साथ-साथ फुलझड़ियां भी जलाई. सारा शहर रोशनी से जगमगा उठा.

रात 9 बजते ही शहर दीयों से जगमगा उठा. पूरा शहर ऐसे जगमगा रहा था जैसे की दीपावली का त्योहार मनाया जा रहा हो. प्रधानमंत्री की इस मुहिम का हिस्सा बनने के लिए बच्चों ने भी आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बता दें कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने देशवासियों को तीसरी बार संबोधित किया था. इस दौरान पीएम ने कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी. पीएम की इस अपील का देशभर के लोगों ने जोरदार समर्थन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details