कन्नौज: रविवार को यौन अपराधों के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने विरोध जताते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला. जिसके बाद लोगों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा, जिसमें बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई. इस दौरान समाजसेवी, डॉक्टर, वकील, टीचर और पत्रकार भी मौजूद रहे.
सैकड़ों लोगों ने 'फांसी दो, फांसी दो, बलात्कारियों को फांसी दो', के नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला. इस दौरान समाजसेवी विकास अवस्थी ने कहा कि हाल ही में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसमें छोटी-छोटी बच्चियों को गैंगरेप और हत्या का शिकार बनाया गया. इसमें एक साजिश की बू आ रही है, जिसके कारण हम सभी लोग आज इकट्ठे होकर कलेक्ट्रेट आए हैं.