कन्नौज:हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के कांकरकुई गांव में प्रधान ने क्षेत्रीय सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर अपनी निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय का प्रस्ताव पास करा लिया. मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर सामुदायिक शौचालय दूसरी जगह बनवाए जाने की मांग की है. साथ ही मामले की जांच कर प्रधान पर कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर शराब के नशे में गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है.
कन्नौज: प्रधान के फर्जीवाड़े से गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया हंगामा - प्रधान के फर्जीवाड़े से गुस्साए ग्रामीण
यूपी के कन्नौज में ग्राम प्रधान के फर्जीवाड़े से गुस्साए ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर में हंगामा किया. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर प्रधान पर कार्रवाई करने की मांग की है.
स्वच्छ भारत मिशन के तहत हसेरन ब्लॉक क्षेत्र के कांकरकुई गांव के ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय दिए गए थे. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान ने क्षेत्रीय सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर करवाकर अपनी निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय का प्रस्ताव पास करा लिया. जब ग्रामीणों को मामले की जानकारी हुई तो प्रधान की निजी भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनाए जाने का विरोध करने लगे. इस पर प्रधान ने ग्रामीणों से गाली-गलौज की.
इसके चलते ग्रामीण शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया और प्रधान की निजी भूमि पर सामूहिक शौचालय के निर्माण का विरोध किया. इसके साथ ही ग्रामीणों ने फर्जीवाड़ा करने के लिए प्रधान पर कार्रवाई करने की बात कही. डीएम से जांच का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण वापस लौट गए.