उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: युवाओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली तिरंगा यात्रा - independence day

यूपी के कन्नौज में कड़ी सुरक्षा के बीच तिरंगा यात्रा निकाली गई. युवाओं के चेहरों पर अनुच्छेद 370 और 35A हटाये जाने की खुशी देखने को मिली.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 16, 2019, 12:02 AM IST

कन्नौज:जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पालिका अध्यक्ष की अगुवाई में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ हुआ. जिसमें जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रप्रेम की भावना युवाओं में देखने को मिली. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A के हटाये जाने की खुशी देखने को मिली.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निकली तिरंगा यात्रा.

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में निकाली गई तिरंगा यात्रा:

  • तिरंगा यात्रा का शुभारंभ शहर के तलैया चौकी क्षेत्र में झंडारोहण के साथ हुआ.
  • उसके बाद तिरंगा यात्रा शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुये लाखन तिराहा पहुंची.
  • युवाओं में अनुच्छेद 370 और 35A के हटायो जाने पर खुशी देखने को मिली.
  • पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे.

मैं समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन की साथ ही अनुच्छेद 370 और 35a समाप्त होने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं. इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा, वंदे मातरम इसे चाहे आप जिस नाम से बुलाए इसके लिए आपके मन में भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण होना चाहिए.
-शैलेंद्र अग्निहोत्री, चेयरमैन, नगर पालिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details