उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल - कन्नौज में चोर की पिटाई

कन्नौज जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला में चार चोर एक घर में घुस गए. लेकिन चोरों की आहट से घर वाले जग गए. तीन चोर तो मौके से फरार हो गए, लेकिन एक को घर वालों ने दबोच लिया. घर वालों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. वहीं चोर की पिटाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
चोर की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

By

Published : Nov 23, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Nov 23, 2020, 1:21 PM IST

कन्नौज :जिलेके तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला में चोरी करने के इरादे से चार चोर एक घर में घुस गए. आहट पाकर घरवाले जग गए. घर वालों के जागने पर तीन चोर मौके से भागने में सफल रहे. लेकिन एक चोर को घरवालों ने दबोच लिया. जिसके बाद घरवालों ने चोर का पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी लोग चोर की पिटाई करते रहे. चोर की पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है. पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

चोर की पिटाई का वीडियो वायरल.

क्या है पूरा मामला-

दरअसल, सोमवार की भोर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ला निवासी राम नरायण के घर चार चोर, चोरी करने के इरादे से घुस गए. लेकिन चोरों की आहट से घरवालों की नींद टूट गई. घरवालों को उठता देख तीन चोर तो मौके से भागने में सफल रहे. लेकिन घर वालों ने एक चोर को भागते समय दबोच लिया. इसके बाद चोर का पैर बांधकर घर वालों ने जमकर पिटाई की.

इस चोरी की घटना की जानकारी घरवालों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. घर वाले व अन्य लोग पुलिस के सामने भी चोर की पिटाई करते रहे. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. वहां मौजूद लोगों ने चोर की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में पुलिस चोर को अपने साथ कोतवाली ले आई. पुलिस चोर से पूछताछ में जुटी है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ने में जुटी है.

एसपी अमरेंद्र प्रसाद कहना है कि चोर घर में घुसकर चोरी कर रहे थे. जिसमें तीन चोर सामान लेकर फरार हो गए हैं. पकड़े गए चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा. बताया कि चोर ने अपने साथियों का नाम बताया है उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. वहीं वीडियो में मारपीट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details