उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: कोरोना से बचाव के अफवाहों पर न करें भरोसा

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर तरह तरह के अफवाह चल रहे हैं. लोग उल्टे चांद को जल अर्पित कर लोग वही जल पी रहे हैं. हलांकि सरकार की तरफ से ऐसे किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देने की बात लगातार कही जा रही है.

कन्नौज में कोरोना का कहर
कोरोना से बचाव के अफवाहों पर लोगों का भरोसा

By

Published : Apr 5, 2020, 9:32 PM IST

कन्नौज: कोरोना वायरस को लेकर शरारती तत्व हर दिन कोई न कोई नई अफवाह को जन्म दे रहे हैं. वायरस से बचाव के उपाय भी अफवाहों के साथ-साथ प्रचारित किए जा रहे. कन्नौज में अफवाहों पर ध्यान देते हुए लोग बचाव के लिए तमाम जतन करने में जुटे हुए हैं.

अफवाहों का सबसे ज्यादा प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. अंधविश्वास के चलते अलग-अलग तरह के जतन किए जा रहे हैं. कुएं में पानी डालने और रामायण जैसे अफवाहों का बाजार सबसे अधिक गर्म रहा है.

कोई रामायण में निकले बाल को गंगा जल में धोकर पी रहा है तो कोई उल्टे चांद को जल अर्पित कर रहा है. ऐसी अफवाहों को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन स्तर से ऐसे किसी शरारती तत्व पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details