कन्नौज: जिले के जागरण पब्लिक स्कूल को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां कोरोना संदिग्ध लोगों को रखा गया है. इस दौरान 14 दिन तक रोके जाने वाले लोगों की कई शिकायतें सामने आ रही हैं. कहीं खाने को लेकर लोग हंगामा कर रहे है तो कहीं सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर बल प्रयोग करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन का इन शिकायतों को लेकर साफ कहना है कि यहां रोके गए लोग रहना नहीं चाह रहे हैं, जिसकी वजह से इस तरह के इश्यू बना रहे हैं.
कन्नौज में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने कई आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों पर भी आरोप लगा है कि पुलिस यहां केस लगाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगती है.
खाने की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
लगातार क्वारंटीन सेंटरों पर खाने को लेकर शिकायतें सामने आ रही हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने जहां-जहां से भी इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं, वहां जांच कराई जा रही है. पहले शहर के अर्शी पैरामेडिकल कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर से भोजन में प्लास्टिक की बोरी के टुकड़े निकलने की बात सामने आई थी, जहां 9 लोगों को उलटी और दस्त होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं अब जागरण पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में खाने में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है, जिसके बाद यहां युवकों ने हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने सभी लोगों को शांत कराया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी के नागरिक का कहीं भी हो निधन, पार्थिव शरीर उसके घर लाएगी योगी सरकार
इस प्रकरण में प्रभारी अधिकारी से अभी हमने रिपोर्ट मांगी है. वहां पर हमारे 24 घण्टे पर्यवेक्षक भी तैनात हैं, जिनके माध्यम से अभी तक हमको ऐसी कोई सूचना नहीं मिली लेकिन फिर भी हमने जांच कराई है. इसमें किसी की कमी पाई जाएगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
शैलेष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर