उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: खेतों में पराली जलाने वाले 10 किसानों पर जुर्माना, दो के खिलाफ केस दर्ज - किसानों पर जुर्माना लगाया गया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पराली जलाए जाने को लेकर सरकार ने जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. जिला प्रशासन ने इसको लेकर जिले भर में जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है. प्रशासन ने 10 किसानों पर जुर्माना लगाने के साथ ही दो के खिलाफ केस भी दर्ज किया है.

किसानों को पराली जलाना पड़ा महंगा, प्रशासन ने लिया संज्ञान

By

Published : Nov 19, 2019, 1:30 PM IST

कन्नौज:खेतों में पराली जलाने को लेकर सरकार अब सख्त हो गई है. प्रदेश के कई हिस्सों में पराली जलाने और अन्य प्रकार के वायु प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. सरकार ने वातावरण में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाया है. जिसको लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई

जानें क्या है पूरा मामला-

  • जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पराली जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.
  • 10 किसानों पर 25 सौ रुपए जुर्माने के साथ दो प्रकरणों में मामला भी दर्ज किया गया है.
  • पराली जलाने से किसानों को रोकने के लिए सभी विभागों के अफसरों को लगाया गया है.
  • मॉनिटरिंग के लिए तहसील स्तर पर मोबाइल स्क्वॉयड का भी गठन किया गया है.
  • यह टीम धान की कटाई से लेकर गेहूं की बुवाई होने तक सभी क्षेत्रों में भ्रमण करेगी.
  • पराली जलाने की घटना सामने आने पर आरोपित किसान पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जिले के लगभग दो दर्जन से अधिक किसानों पर खेतों में खरपतवार और फसल के अवशेष जलाए जाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. वायु प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर भारी जुर्माने के साथ जेल भी जाना पड़ सकता है. जिलाधिकारी ने इस संबंध में जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर शासनादेश से रूबरू कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.


जिले में पराली जलाने की किसी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. साथ विभिन्न स्तरों पर टीमों का गठन किया गया है. जनपद स्तर की टीम के अपर जिलाधिकारी इसमें अध्यक्ष होंगे. और अन्य विभागों के अधिकारी भी इसमें शामिल है. जिला पंचायत राज अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details