उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: पैदल सफर करने वालों को कराया गया भोजन - coronavirus samachar

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में कई जगहों से पैदल चलकर आ रहे लोगों को भाजपा नेता ने खाना खिलाया. लम्बी छुट्टी होने के बाद दैनिक मजदूर दूसरे प्रान्तों से पैदल ही अपने घरों के लिए निकल थे.

etv bharat
पैदल सफर निकले लोगों को कराया गया भोजन.

By

Published : Mar 27, 2020, 11:23 PM IST

कन्नौज: जिले में यूपी के बाहर से पैदल चलकर अपने घरों को जाने वाले लोगों को रास्ते में रोक कर भाजपा नेता ने खाना खिलाया. भाजपा नेता योगेंद्र भदौरिया ने सिकंदरपुर में इन लोगों के लिए खाने के इंतजाम किए. लोगों को खाना खिलाने से पहले उनके हाथों को सैनिटाइजर से साफ कराए गए, उसके बाद फिर उनको खाना खिलाया गया. खाने पीने के बाद वह लोग आगे के सफर पर निकले.

रास्ता तय कर अपने घरों के लिए पैदल निकले लोग
कोरोना वायरस को लेकर बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है तो ऐसे में छुट्टियों का लंबा अंतराल बिताने के लिए कुछ दिहाड़ी मजदूर दूसरे प्रान्तों से पैदल ही अपने घरों के लिए निकल पड़े. ऐसे में न तो उन्हें कोई वाहन मिला और न ही रास्ते में खाने-पीने का सामान मिला. कई दिनों से पैदल रास्ता तय कर अपने-अपने घरों को जाने के लिए निकले लोगों को छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर नगर में भाजपा नेता योगेंद्र भदौरिया ने खाना खिलाया. सेनिटाइजर से हाथ साफ कर मजदूरों ने भोजन किया

पैदल सफर पर निकले लोगों को कराया गया भोजन.

कई अलग-अलग प्रदेशों से आए थे मजदूर
मजदूरों ने बताया कि वह दूसरे प्रदेश से यूपी आ रहे हैं. ऋषि कुमार पुत्र सर्वेश यादव उम्र 26 वर्ष दिल्ली से बिलग्राम पैदल जा रहे थे. वहीं कालीचरण अयोध्या प्रसाद उम्र 32 वर्ष और सुरजीत पुत्र राम निवास दिल्ली से गोसाईगंज और बिलग्राम जा रहे थे. सिरसागंज कोल्ड स्टोर में पल्लेदारी करने वाले 42 लोग भी दिल्ली पैदल आए थे. सिकन्दरपुर में भोजन करने के बाद सभी लोग अपने घर के लिए निकले.

आज मैं सुबह जा रहा था तो कुछ लोगों को पैदल आते हुए देखा, तो मैने खाने के लिए पूछा. उन लोगों ने दो दिनों से कुछ नहीं खाया था. तब मैने उन लोगों को खाना खिलाया और उसके बाद वह लोग अपने घरों को निकल गए.
योगेंद्र भदौरिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details