मैनपुरी: कन्नौज बस हादसे के बाद सुरक्षा का जायजा लेने के लिए मैनपुरी जनपद में ईटीवी की टीम ने रियलिटी चेक किया. इस दौरान पता लगाया गया कि आखिर रोडवेज में सफर करनेवाले यात्री कितने सुरक्षित है?
बातचीत में रोडवेज के चालक ने बताया कि कन्नौज बस हादसे के बाद से रोडवेज की बसों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आपातकालीन स्थिति से बचने के लिए बसों में लगे साइड पाइप को भी निकलवा दिया गया है, जिससे कि घटना के समय कम से कम क्षति पहुंचे.
कन्नौज बस हादसे के बाद बढ़ाई गई यात्रियों की सुरक्षा. रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में हादसा ज्यादा होते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण प्राइवेट बसों में जरुरत से ज्यादा यात्रियों का सवार होना. किराया कम होने के चक्कर में रोडवेज की अपेक्षा प्राइवेट बसों में लोग यात्रा करना पसंद करते हैं. गाड़ियों में दो ड्राइवर न होने के कारण भी हादसे में बढ़ोतरी होती है.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने CAA के लिए निकाली जागरूकता रैली
सुरक्षा के लिहाज से बस में लगे साइड पाइप को निकाल दिया गया है और बस की छत पर लगे एंगल को भी हटा दिया गया है. चालक के मुताबिक हादसे के दौरान शीशा तोड़कर यात्री बस से बाहर निकल सकते हैं.
- रोडवेज बसचालक