कन्नौज: बलिया में हुए हत्याकांड को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. शनिवार को सपा के पाल सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने न्याय व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं, एसडीएम गौरव शुक्ला को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही एसडीएम, सीओ और थाना इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाने की भी मांग की.
कन्नौज: पाल सभा ने की बलिया कांड के आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग
बलिया में हुए गोलीकांड की आंच अब कन्नौज में भी पहुंच गई है. शनिवार को कन्नौज में सपा के पाल सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर बलिया गोलीकांड के विरोध में प्रदर्शन किया.
शनिवार को सपा के पाल सभा से जुड़े अंशु पाल की अगुवाई में अजीत पाल, अजीत पाल, अंकित पाल, रिंकू पाल, प्रशांत पाल, सौरभ पाल, अजब सिंह, पप्पू पाल, शैलेंद्र सिंह व मेराज खान समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे सपाइयों ने कहा कि बलिया के दुर्जनापुर थाना के रेवती गांव निवासी जय प्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के दौरान एसडीएम और सीओ मौके पर ही मौजूद थे. इन लोगों ने यह भी कहा कि अफसरों के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जय प्रकाश पाल के परिजनों को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाने और हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग भी की. इतना ही नहीं, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की भी मांग की है.