कन्नौज: शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में कन्नौज महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव के चौथे दिन पद्मश्री लोक गायिका मालिनी अवस्थी के अवधी और भोजपुरी गीतों पर लोग जमकर थिरके. मालिनी अवस्थी के गीतों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला. उन्होंने दर्शक दीर्घा में आकर बच्चों के साथ भी नाचा. उन्होंने ने कार्यक्रम की शुरूआत राम भजनों से की. इस दौरान जिला प्रशासन के अलावा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.
बोर्डिंग मैदान में चल रहे कन्नौज महोत्सव के चौथे दिन मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने लोक गीत गाकर महोत्सव में आए लोगों का मन मोह लिया. उन्होंने कार्यक्रम की शुरूआत राम भजनों से की. इसके बाद उन्होंने देवी कैसे मनाऊ, अम्मा मेरे बाबा को भेजो री, हमारा गुलाबी दुप्पटा, हमे लग जाए नजरिया गाकर श्रेताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान उन्होंने दर्शक दीर्घा में आकर लोगों के जमकर नाचा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कन्नौज में बीता उनका बचपन व भारत की पहली नौटंकी क्वीन गुलाब बाई को याद किया. मालिनी अवस्थी ने लोक गीतों के माध्यम से संस्कृति सभ्यता का एहसास कराया. लोक गीत कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण भी शामिल हुए.