कन्नौज: शुक्रवार को समधन नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि आज वैश्विक महामारी कोविड-19 से आम आदमी परेशान है, इसलिए वह बच्चों की पूरी फीस विद्यालय के बन्द दिनों में देने में असमर्थ हैं.
विद्यालय एक सामाजिक संस्था है, पैसे कमाने का माध्यम नहीं: नवाब सिंह - कन्नौज खबर
यूपी के कन्नौज की समधन नगर पंचायत कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय एक सामाजिक संस्था होती है न कि पैसा कमाने का माध्यम.
उन्होंने कहा कि विद्यालय एक सामाजिक संस्था होती है न कि पैसा कमाने का माध्यम. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय बंद के दौरान अपने कर्मचारियों को आधा वेतन दे रहे हैं. परंतु छात्रों से पूरी फीस वसूली जा रही है. ऐसी स्थिति में छात्रों से पूरी फीस लेने का क्या औचित्य है.
लोन का ब्याज माफ किया जाए
किसान व्यापारी सभी इन दिनों बिजली का बिल भी भुगतान करने में असमर्थ हैं. इसलिए बिजली का बिल दिसंबर तक न लिया जाए. इसके बाद बिजली का बिल किस्तों में लेने की व्यवस्था की जाए. महामारी के चलते लोग सरकार द्वारा लिया गया कर्ज अदा नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए लोन का ब्याज माफ किया जाए एवं दिसंबर के बाद वसूली की प्रक्रिया लागू की जाए.