उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: विश्व संग्रहालय दिवस पर कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी आयोजित - lockdown 4.0

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में विश्व संग्रहालय दिवस के मौके पर पुरातत्व संग्रहालय की ओर से कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की गई.

kannauj news
ऑनलाइन प्रदर्शनी

By

Published : May 18, 2020, 6:41 PM IST

कन्नौज:18 मई को विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर जिले में पुरातत्व संग्रहालय की ओर से कलाकृतियों की प्रदर्शनी का ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस दौरान विभाग ने कलाकृतियों की एक सीडी बनाकर उसे ऑनलाइन दिखाया.

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर पुरातत्व संग्रहालय की ओर से इस बार ऑनलाइन कलाकृतियों की प्रदर्शनी की शुरुआत की गई, ताकि जिले में धारा 144 और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न हो सके.

कलाकृतियों की ऑनलाइन प्रदर्शनी.

ऑनलाइन प्रदर्शनी के आयोजक व संग्रहालय अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से हर कोई लड़ाई लड़ रहा है. ऐसे में कार्यक्रम के साथ-साथ लॉकडाउन के नियमों का भी पालन भी आवश्यक है. इसलिए ऑनलाइन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, ताकि इस मौके पर घर बैठे लोग विभिन्न कलाकृतियों का आनंद उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details