उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

concept image of accident
concept image of accident

By

Published : Mar 2, 2021, 2:50 AM IST

कन्नौज:जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्नौज-हरदोई तिराहा पर अज्ञात ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद सड़क पर शव को पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, साथ ही मृतक युवक के शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया.

यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद निवासी रामसुमेर पुत्र छंगा कन्नौज में वन विभाग में संविदा पर चालक के पद पर तैनात था. सोमवार की देर रात वह सदर कोतवाली क्षेत्र के मानीमऊ चौकी के सकरी खुर्द गांव निवासी दिनेश गौतम के साथ बाइक से मानीमऊ की ओर जा रहा था. इस दौरान हरदोई-कन्नौज तिराहा के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद भागने के प्रयास में वाहन ने रामसुमेर को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दिनेश गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद राहगीरों ने रास्ते में शव को पड़ा देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. रामसुमेर की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने घटना के बाद भागे अज्ञात वाहन की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details