कन्नौज: जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में दबंगों का शराब के नशे में अश्लील हरकत का विरोध करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने साथियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट के साथ पथराव भी करना शुरू कर दिया, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमलावर पक्ष के तीन युवकों को हिरासत में लिया है.
थाना विशुनगढ़ क्षेत्र के ग्राम अहिरुआ राजारामपुर निवासी शफीक अली अपने घर पर था. इसी दौरान शराब के नशे में गांव का एक युवक आया और गाली-गलौच करने के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. वहीं जब शफीक ने इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ पथराव शुरू कर दिया.