कन्नौज: इत्र नगरी कन्नौज के रहने वाले आदेश गुप्ता को दिल्ली में बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. आदेश गुप्ता के पिता शंभू दयाल ने आने वाले समय में उनको मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद भी दिया है. जब आदेश गुप्ता के पिता से यह पूछा गया कि वह अपने बेटे को कहां का मुख्यमंत्री बनता देखना पसंद करेंगे, तो उन्होंने इसका फैसला पार्टी पर छोड़ दिया.
दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पिता बोले, 'एक दिन आदेश बनेंगे मुख्यमंत्री' - आदेश गुप्ता
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पिता शंभू दयाल के साथ ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है. शंभू दयाल गुप्ता ने कहा कि आदेश शांत स्वभाव के कर्मठ व्यक्ति हैं.
![दिल्ली BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता के पिता बोले, 'एक दिन आदेश बनेंगे मुख्यमंत्री' etv-bharat-talks-to-father-of-delhi-bjp-president-adesh-gupta-in-kannauj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7461743-thumbnail-3x2-image.jpg)
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के परिवार के लोग कई पीढ़ियों से राजनीति से ताल्लुक रखते हैं. आदेश गुप्ता के पिता शंभू दयाल का कहना है कि उनके पिता यानी आदेश कुमार गुप्ता के दादा पुराने कांग्रेसी नेता थे, जो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जेल भी गए थे.
शंभू दयाल गुप्ता का कहना है कि आदेश गुप्ता शांत स्वभाव के कर्मठ व्यक्ति हैं. हमारे पिता राजनीति में रहे. हम लोग भाजपा से जुड़े रहे लेकिन हमारे पिताजी कांग्रेस से जुड़े और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी रहे. साथ ही साथ अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में 27 महीने जेल में भी रहे.