उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से निकला था दवा दिलाने, मिली दर्दनाक मौत - परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में घर से दादी को दवा दिलाने निकले किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गई. पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र तिलोकापुर गांव का है.

etv bharat
सड़क हादमें किशोर मौत

By

Published : Apr 9, 2021, 1:04 PM IST

कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली इलाके के तिलोकापुर गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसके बाद बाइक सवार किशोर सड़क पर गिर गया, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने किशोर को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

कैसे हुआ हादसा
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नथानगला निवासी संतराम का 14 वर्षीय पुत्र शुक्रवार को अपनी दादी को दवा दिलाने के लिए बाइक से छिबरामऊ गया था. दवा दिलाकर शिवम वापस घर लौट रहा था. जैसे ही वह बाइक लेकर छिबरामऊ-तालग्राम रोड स्थित तिलोकापुर गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही शिवम सड़क पर गिर पड़ा. उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसको रौंद दिया. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

इसे भी पढ़े:4 मासूम बच्चों को मां-बाप छोड़कर भागे, अब कहां जाएं अभागे

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घायल दादी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है. उधर मृतक के परिजनों ने छिबरामऊ कोतवाली में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details