कन्नौज :जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला में मंगलवार रात मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक के मामा ने छह लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के चौधरियान मोहल्ला निवासी सोहेल पुत्र सलाउद्दीन मंगलवार की रात अपने घर के बाहर बैठा था. उसी दौरान पड़ोस के ही रहने वाले जुल्फिकार, हाशिम, राशिद पुत्रगण निसार खां, शहनबाज उर्फ सोनू, शीबू, अरशद पुत्र सलीम उर्फ टिल्लन उसके पास आए. सोहेल के भाई नोमान ने छत पर खड़े होकर ताक-झांक का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया. विवाद होता देख दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और हथियार चलने लगे. मारपीट में एक पक्ष से सोहेल उर्फ सोनू, फैय्याज, जीशान और नोमान गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान सोहेल उर्फ सोनू ने दम तोड़ दिया. मौत की सूचना मिलते ही छिबरामऊ सीओ शिव कुमार थापा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.