कन्नौज: रिश्तेदार के साथ साइकिल से फूफा की दुकान पर जा रहे दो किशोरों को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा है.
सदर कोतवाली के भुगैतापुर गांव निवासी वारिस (15) अपने फूफा मित्रसेनपुर गांव निवासी शमशाद के घर रहता था. शमशाद की अरौल में कपड़े की दुकान है. वारिस अपने रिश्तेदार शीबू (17) के साथ साइकिल से बुधवार को दुकान जा रहा था. जैसे ही दोनों साइकिल से गांगूपुर गांव के पास पहुंचे, तभी कन्नौज से कानपुर की ओर जा रही रोडवेज बस ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
इलाज के दौरान वारिस ने तोड़ा दम