कन्नौजः जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. एक शख्स की डेंगू से फिर मौत हो गयी. मृतक कन्नौज के इंदरगढ़ थाना इलाके के नहर कोठी का रहने वाला था. पिछले 8 दिनों से कानपुर के एक निजी अस्पताल में इनका इलाज चल रहा था. मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि उसकी दो साल पहले ही शादी हुई थी. ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है.
डेंगू की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, मचा कोहराम - कन्नौज समाचार
कन्नौज में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इंदरगढ़ थाना इलाके के नहर कोठी निवासी एक युवक की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गयी.
ये है पूरा मामला
अभी तक लोगों को सिर्फ कोरोना ही डरा रहा था. लेकिन डंठ की दस्तक ने डेंगू को भी दावत दे दी है. कन्नौज में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अबतक पूरे जिले में 12 से ज्यादा लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. इसके बाद भी स्वास्थ्य महकमा बेपरवाह बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया है. ताजा मामला इंदरगढ़ थाना इलाके के नहर कोठी निवासी अमन अग्निहोत्री का है. वे कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थे, आराम न मिलने पर बीते आठ दिन पहले परिजनों ने कानपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में फागिंग और साफ-सफाई कराये जाने की मांग की है.