कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के तिर्वा-कन्नौज मार्ग स्थित देवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेम्पो में पीछे टक्कर मार दी. इससे टेम्पो अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया. हादसे में टेम्पो चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
यह है पूरा मामला
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी नूर हसन (45) पुत्र मोहम्मद जहूर टेम्पो चलाकर परिवार का पेट पालते थे. बुधवार की सुबह वह तिर्वा से सवारियों को लेकर कन्नौज आ रहे थे. जैसे ही वह कन्नौज-तिर्वा मार्ग स्थित देवा गांव के पास पहुंचे. तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही टेम्पो खड्ड में पलट गया. इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में चालक नूर हसन की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने घायलों को टेम्पो से बाहर निकालकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.