कन्नौज:जिले में ड्राइवर की आंख लगने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और महिला समेत एक युवक घायल हो गया है. सौरिख थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार चालक सुल्तानपुर से दिल्ली जा रहा था. तभी रास्ते में यह हादसा हो गया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अपस्ताल पहुंचाया. यहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक बम बहादुर सुल्तानपुर जनपद के दरियापुर गांव का निवासी है. बम बहादुर पत्नी शारदा देवी समेत एक युवक शैलेंद्र सिंह के साथ सुल्तानपुर से दिल्ली जा रहे थे. शैलेंद्र कार चला रहा था. तभी रास्ते में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास उसे नींद आ गई. इसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में महिला समेत तीन लोग घयाल हो गए. जिन्हें मिनी पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया. तभी इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.