उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - road accident लाैे

कन्नौज जिले के तिर्वा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ETV BHARAT
बाइक सवार युवक

By

Published : Mar 5, 2022, 4:10 PM IST

कन्नौज.तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के इटखारी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि युवक अपनी सास को ससुराल छोड़कर वापस आ रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढ़ेंः भीषण सड़क हादसाः दो बस आमने-सामने टकराई, सिपाही समेत चार की मौत

ठठिया थाना क्षेत्र के सरसोंनपुरवा गांव निवासी अजीत (28) पुत्र पंचम लाल बाइक से बीते शुक्रवार देर शाम अपनी सास को महाचंदापुरवा गांव स्थित ससुराल छोड़ने गया था. सास को छोड़कर घर वापस लौटते समय जैसे ही वह खैरनगर-तिर्वा रोड स्थित इटखारी गांव के पास पहुंचा. तभी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी. इससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.

युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को शव का पंचानामा बनने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. तिर्वा कोतवाली प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details