उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत - कन्नौज खबर

कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत
डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार की मौत

By

Published : Dec 19, 2020, 2:03 PM IST

कन्नौज: जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ-ताहपुर मार्ग के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, तालग्राम थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव निवासी राहुल सक्सेना अपनी बाइक से बीते शुक्रवार की देर रात तालग्राम बाजार से घर वापस जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक छिबरामऊ-ताहपुर मार्ग पर पहुंची. तभी इंदरगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक डीसीएम छोड़कर मौके से भाग निकला. गश्त पर निकली पुलिस ने शव को सड़क पर पड़ा देखा. आनन-फानन में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.

इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी दी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन सीएचसी पहुंच गए. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद में जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने डीसीएम के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details