उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज: समधन कस्बे में मिला कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 6 - कन्नौज गुरसहायगंज कोतवाली

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या छह हो गई है.

कन्नौज में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला.
कन्नौज में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला.

By

Published : Apr 19, 2020, 10:58 AM IST

Updated : May 29, 2020, 8:54 PM IST

कन्नौज: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बा समधन में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. इस मरीज के मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या छह हो गई है.

फिरोजाबाद में कन्नौज के एक युवक की जांच रिपोर्ट पिछले दिनों पॉजिटिव आई थी. वहां के प्रशासन से जानकारी मिलने के बाद कन्नौज के जिला प्रशासन ने समधन कस्बा में 42 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए सैम्पल भेजे थे. इनमें से समधन के आजाद नगर मोहल्ला निवासी मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अभी 41 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

बता दें कि इसमें से कुछ लोग दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल होने के बाद समधन की एक मस्जिद में आकर रह रहे थे. मरीज और उसके साथ वाले संदिग्धों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है. समधन कस्बे में प्रशासनिक स्तर से सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं. जिले में इससे पहले एक कोरोना मरीज ठठिया थाना क्षेत्र के बदलेपुरवा गांव में मिला था, जबकि 4 मरीज विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मिले थे. छठवां मरीज समधन कस्बे में मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़ गईं हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने डॉक्टर्स को दिए टिप्स

Last Updated : May 29, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details