कन्नौज: जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी. हादसे में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है. वहीं हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कन्नौज: अनियंत्रित ट्रक और बोलेरो में टक्कर, ट्रक चालक फरार - collision with truck and bolero
कन्नौज जिले में शुक्रवार को एक बोलेरो और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
अनियंत्रित ट्रक व बोलेरो में टक्कर
खाई में गिरे दोनों वाहन
मामला कन्नौज के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र का है. हसेरन तरिन्द्र मार्ग पर एक बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई. जोरदार टक्कर के बाद दोनों ही वाहन पास की गहरी खाई में जा गिरे. टक्कर में बोलेरो सवार एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे चपुन्ना चौकी इंचार्ज ओम बाबू तिवारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.