कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के ककरैया गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक युवक को रौंद दिया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन युवक को सीएचसी लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:कन्नौज में 81 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 275 नए मरीज मिले
क्या है पूरा मामला
सौरिख थाना क्षेत्र के रूर गांव का रहने वाला इंद्रपाल (30) पुत्र रामनरेश कस्बे में ही मछली की दुकान चलाता था. बीते बुधवार की देर रात वह दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था. इस दौरान ककरैया गांव के पास एक अज्ञात वाहन इन्द्रपाल को रौंदते हुए चला गया. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने युवक की पहचान करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन में परिजन घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों युवक को मृत घोषित कर दिया.
युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक पांच भाईयों में दूसरे नंबर पर था. मृतक की पत्नी अर्चना देवी और चार बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है.