कन्नौज:जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डढुअन गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सीएचसी में भर्ती कराया. जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि युवक अपनी बहन के घर जा रहा था, इस दौरान रास्ते में हादसा हो गया.
बताया जा रहा है कि मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के गुजरा गांव निवासी अतेंद्र सिंह (32 वर्ष) पुत्र अहिबरन सिंह गुरुवार की देर रात बाइक से जिले इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गहपुरा गांव में अपनी बहन के घर जा रहा था. इस दौरान सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डढुअन गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी सौरिख में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया.
कन्नौज: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - सौरिख थाना कन्नौज
कन्नौज जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के नगला डढुअन गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई. युवक मैनपुरी जनपद के किशनी थाना क्षेत्र के गुजरा गांव का रहने वाला था.
सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत
फिलहाल पुलिस ने शव को मोच्यूर्री में रखवा दिया है. उधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीएचसी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसा वाले स्थान पर अंधेरा होने की वजह से लोग वाहन को नहीं देख सके. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है.