कन्नौज: खेत की जुताई करते समय एक व्यक्ति रोटावेटर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कन्नौज: रोटावेटर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत - कन्नौज न्यूज टुडे
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में खेत की जुताई के दौरान एक व्यक्ति टैक्टर में लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद मृतक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
![कन्नौज: रोटावेटर की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत kannauj news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:57:35:1600763255-up-knj-04-ayoung-man-died-after-being-trapped-in-a-rotavator-rut-up10089-22092020134258-2209f-1600762378-486.jpg)
जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के नुनारी गांव निवासी अजब सिंह उर्फ मिंटू अपने ट्रैक्टर में रोटावेटर बांधकर खेतों की जुताई करने गया था. बताया जा रहा है कि खेत की जुताई करने के दौरान सुजन सराय गांव निवासी छोटू ट्रैक्टर चला रहा था, जबकि अजब सिंह रोटावेटर पर खड़ा था. इस दौरान अजब सिंह संतुलन बिगड़ने की वजह से रोटावेटर के ऊपर गिर गया. हादसे की खबर मिलते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे को मृत घोषित कर दिया. अजब सिंह की मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया.
जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी तिर्वा कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी इंद्रपाल सोनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.